Dil Bechara Movie Trailer Review: एक था राजा एक थी रानी दोनों मर गए खत्म कहानी,
Dil Bechara Trailer review: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर फाइनली रिलीज कर दिया गया है। सुशांत के फैन्स इस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। निश्चित तौर पर सुशांत के जाने के बाद यह ट्रेलर उनके फैन्स को इमोशनल भी कर रहा है। ट्रेलर के साथ यहां पढ़ें इसका रिव्यू।
Dil Bechara | Official Trailer | Sushant Singh Rajput | Sanjana Sanghi | Mukesh Chhabra | AR Rahman ↡
Dil Bechara Movie Trailer Review: सुशांत सिंह राजपूत इस मूवी में बोल गए - की कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं
आ गया सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म का ट्रेलर
सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं हों लेकिन उनके फैन्स हमेशा उन्हें याद करते रहेंगे। सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर फाइनली रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म इंग्लिश नॉवल और फिल्म 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' का हिंदी रीमेक है। इस ट्रेलर का सुशांत के फैन्स कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही यूट्यूब लिंक पर लगभग 60 हजार लाइक्स आ चुके थे। ट्रेलर को देखकर सुशांत के फैन्स काफी इमोशनल भी हो रहे हैं।
कहानी: ये कोई परियों की कहानी नहीं है लेकिन इस कहानी के लीड कैरेक्टर परी कथा में ही जीते हुए लगते हैं। जिन लोगों ने इंग्लिश नॉवल पढ़ा है या फिल्म देखी है उन्हें पता है कि यह कहानी एक ऐसे जोड़े की है जिन्हें दोनों को कैंसर है और उन्हें पता है कि उनकी जिंदगी कुछ दिनों की ही बची है। फिर भी ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूब जाते हैं। लड़की की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए लड़का खुद भी कैंसर का मरीज होते हुए पूरी जान लगा देता है।
रिव्यू: ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है, 'एक था राजा एक थी रानी, दोनों मर गए खत्म कहानी'। यहां राजा सुशांत है और ये राजा अपनी कहानी पूरी करने आया है। आप सुशांत के फैन हों या नहीं लेकिन कम से कम इस ट्रेलर को देखकर आपको सुशांत इमोशनल जरूर कर देंगे। आप सुशांत को याद कर दुख मना सकते हैं लेकिन उनकी खिलखिलाहट और चुलबुलापन आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर ला देगा। इस कहानी का राजा भले ही मर गया हो लेकिन उसकी कहानी अभी बाकी है। सुशांत ने अपने करियर में जितनी जिंदादिली वाली फिल्में की हैं ऐसी किसी और ऐक्टर ने नहीं कीं। सुशांत की यह जिंदादिली आपको 'दिल बेचारा' के ट्रेलर में देखने को मिलती है। इमैन्युअल राजकुमार जूनियर के किरदार में सुशांत एक बार फिर दिल जीतते दिख रहे हैं। किज़ी बसु के रोल में संजना सांघी अपनी डेब्यू फिल्म में बेहद अच्छी और प्रॉमिसिंग लग रही हैं। फाइनली ट्रेलर में सुशांत का एक डायलॉग आपको रुला जाएगा, 'जन्म कब लेना और कब मरना है हम डिसाइड नहीं कर सकते पर कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं।' शायद सुशांत ने अपने फैन्स को यह संदेश भी दे दिया है। देखें, दिल बेचारा का ट्रेलर:
Dil Bechara Movie Trailer: सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर हुआ रिलीजसुशांत सिंह राजपूत की आखिर फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज।लेखक जॉन ग्रीन द्वारा बेस्टसेलिंग उपन्यास 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर आधारित 'दिल बेचारा' किज़ी और मैनी की कहानी है।सुशांत सिंह राजपूत की आखिर फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज। लेखक जॉन ग्रीन द्वारा बेस्टसेलिंग के उपन्यास 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर आधारित 'दिल बेचारा' किज़ी और मैनी की कहानी है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किज़ी (संजना संघी) कैंसर से पीड़ित होती हैं, जिन्हें मैनी (सुशांत सिंह राजपूत) से प्यार हो जाता है। फिल्म के ट्रेलर में सुशांत और संजना की केमिस्ट्री को बड़े ही शानदार तरीके से दिखाया गया है। ट्रेलर के हर सीन में इमोशन है, जो दिल छू जाते हैं। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत की जबरदस्त ऐक्टिंग शानदार लग रही है, इसके साथ ही संजना संघी ने भी काफी शानदार तरीके से किज़ी की भूमिका निभाई है।
रिलीज़
29 नवंबर 2019 की प्रारंभिक प्रीमियर तिथि को राजपूत ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा किया। हालांकि, फिल्म को पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में स्थगित कर दिया गया था। साथी विश्लेषक तरण आदर्श ने 15 नवंबर 2019 को घोषणा की कि फिल्म 8 मई 2020 को रिलीज़ होगी। हालांकि, इसे फिर से स्थगित कर दिया गया क्योंकि सिनेमाघरों को सीओवीआईडी -19 के कारण बंद कर दिया गया था। भारत में 17 मार्च 2020 तक महामारी। 25 जून 2020 को, फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने घोषणा की कि फिल्म 24 जुलाई 2020 से डिज्नी + हॉटस्टार पर चाहे जो भी हो, मुफ्त में स्ट्रीम की जाएगी। 6 जुलाई को, फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर लॉन्च किया गया। फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा।
Cast
फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक है तो बेहतर ही होगा। फिल्म की शूटिंग की लोकेशंस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की डायरेक्टर के तौर पर यह पहली फिल्म है जो 24 जुलाई को ऑनलाइन रिलीज हो रही है। फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी और इसे नॉन सब्सक्राइबर्स के लिए भी फ्री रखा गया है यानी सभी इसे मुफ्त में ऑनलाइन देख सकते हैं। दोस्तों हम आपके लिए ऐसे ही फिल्मों की समीक्षा लाते रहेंगे आप बने रहिये हमारे साथ आपका दिन शुभ हो धन्याबाद ।
dil bechara movie download free
ReplyDelete